जैसा की आप लोगों को पता है की Nidhi Company मे NDH 4 की दिक्कत सभी को आ रही है, तो इस ब्लॉग मे हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है ताकि आपकी NDH-4 की approval की possibility बढ़ जाए । क्युकी, ये September 2022 काफी ज्यादा आप लोगों को समस्या बढ़ा सकता है अगर कुछ टिप्स पर आपने अमल नहीं किया या फिर कुछ टिप्स पर आपने गौर करके काम नहीं किया तो।
तो आईए आपको बताते है की वो कौन से टिप्स है जिसे आपको ध्यान देना है ।
जैसा की आप लोगों को पता है की निधि कंपनी के नियमों मे अप्रैल मे कुछ बदलाव आया हुआ है जिसके बारे मे हम आपको पहले से ही विडिओ के जरिए और अपने ब्लॉग के जरिए बता चुके है । उन्ही कुछ पॉइंट्स को डीटेल मे लेकर आपको हम कुछ 6 टिप्स दे रहे है जिससे की आपके NDH-4 के approval होने की संभावना बढ़ जाए.
Most Important work Up to 30th September for Nidhi Company
- तो आपका First Point ये है की आपको अपने Paid-Up कैपिटल को चेक करने की जरूरत है , अगर आप पुरानी कंपनी है तो आपकी Paid-Up capital 10 लाख से ज्यादा होनी चाहिए , वैसे भी कंपनी के New Rules के हिसाब से Paid-Up Capital को 18 महीने मे 30 लाख की Paid-Up Capital करना जरूरी है । लेकिन जिन निधि कंपनी का Paid-Up Capital 10 लाख अभी भी है तो September के पहले कैसे भी करके अपनी authorized capital and paid-up capital बढ़ा लीजिए।
- अगर आपका Authorized या Paid-Up Capital 10 लाख से ज्यादा है तो आपको Reserves और Surplus को चेक करना पड़ेगा की ताकि पता चल सके की आप profit मे है की loss मे, अगर आपका profit & loss है plus मे है या minus मे है उसको अपनी paid-up capital के साथ मे जोड़ करके देखिए की अब जो नेट अमाउन्ट आ रहा है वो 10 लाख से ज्यादा है की नहीं है । जैसे की उद्धारण के लिए अगर आपकी paid-up capital 10 लाख इस समय है और 2-3 साल का प्रॉफ़िट एण्ड लॉस मिलकर loss आपका 5000 के करीब या रहा है तो आपका paid-up capital तो 10 लाख से भी काम चली गई है । और जब आप ऑडिट करने जाएंगे तो नॉन compliances मे आ जाएंगे.
- आपको अपने मेम्बर को भी देखना है की आपके मेम्बर की संख्या 200 से ऊपर है की नहीं वैसे तो जब भी NDH-3 सबमिट होता है तो उसमे हमे ये दिखाना होता है की हमारे मेम्बर की संख्या लगातार बढ़ रही है । लेकिन अगर पहले आपने इन सब बातों को नजरंदाज किया है और अपने मेम्बर की संख्या को 200 से ज्यादा करना है और जीतने भी मेम्बर्स है सबके शेयर भी allotment कर दीजिए, सितम्बर महीने के अंत तक मे, ताकि आपको NDH-3 भरने मे कोई भी दिक्कत न हो और इससे ये होगा की गवर्नमेंट अगर चेक करेगी तो आपके डीटेल को ये देखेगी की ये निधि कंपनी की NDH-3 तो सही है और इससे आपके NDH-4 अप्रूवल की संभावना बढ़ जाएगी ।
- आपको ये भी ध्यान मे रखना है की कही पर आप अपनी निधि कंपनी की Branches को तो नहीं दिखा रहे है, कई बार क्या होता है की निधि कंपनी अपनी branches तो नहीं रखती है लेकिन collection center रखती है , और ये कलेक्शन सेंटर भी निधि के Old rules मे नहीं है । तो इसलिए अगर आप अपने compliances को भर रहे है तो इसका जरूर ध्यान रहे की आपको Branches “0” रखना है
- अगली बात आपको यह ध्यान मे रखना है की जितना भी deposit अपने किया है उसका 10% आपको बैंक मे रखना है और इस बात का भी ध्यान रहे की आप अपने जीतने भी FD है वो आप कही पर भी रख सकते है किसी भी बैंक मे लेकिन Co-Operative बैंक मे नहीं रख सकते है ये निधि rule के against है
- और सबसे महत्वपूर्ण आखिरी मे यह है की जो अपने Gold लोन और Mortgage लोन दिया हुआ है दोनों के प्रतिशत को बढ़िया से चेक कर लीजिए ये NDH-4 के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है ।
इन सभी पॉइंट्स को अच्छे से फॉलो करके September के अंतिम मे जो compliances भरने है NDH-3 के लिए भर दीजिए ताकि भविष्य मे आपको NDH-4 अप्रूव करवाने मे कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े
और भी जो पहले की conditions है NDH-4 के लिए वो तो follow करना जरूरी ही है, जो हमारे ब्लॉग मे पॉइंट्स दिए हुए है वो पॉइंट्स NDH-4 और आपके और भी compliances के लिए सहायक है।