Site icon FYCIS NBFC Banking Software

निधि Rule 23 : Non – Compliance के क्या क्या परिणाम हो सकते है

nidhirule23

nidhirule23

निधि कंपनी अगर निधि rule और compliance को follow नहीं करती है तो उसके क्या क्या परिणाम हो सकते है उसके बारे मे डीटेल मे निधि Rule - 23 और 24 मे बताया गया है  

क्या है निधि Rule 23 ?

निधि Rule 23 एक बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है यह Rule आपको ये नहीं बताता है की आपको क्या compliances करने है, इस Rule का मतलब यह है की – Power of Enforce Compliance

क्या होता है Power Of Enforce Compliance ? इसका मतलब क्या है ?

Power Of Enforce Compliance का मतलब यह है की अगर हम निधि की Rule को फॉलो नहीं करते है तो सरकार हमारे ऊपर क्या क्या एक्शन ले सकती है, या फिर हमारे कंपनी के साथ मे क्या क्या हो सकता है और अगर हम निधि के rule के अनुसार अपनी निधि कंपनी नहीं चला रहे तो सरकार क्या एक्शन ले सकती है

Rule 23 का पहला प्रावधान –

निधि कंपनी मे सरकार ने जो भी Rule बनाए है और निधि के जो भी compliances है अगर निधि कंपनी उसके अनुसार नहीं चल रही है और किसी भी तरह अगर Registrar of Company (ROC) को डीटेल आपके कंपनी के बारे मे पता चल जाती है जैसे – NDH भरते समय पर , Audit भरते समय पर या फिर किसी अन्य माध्यम से भी पता चल सकता है। तो वो आपके रिकार्ड को मँगवा कर अपनी जांच शुरू कर सकती है ।

इसलिए आपके जो भी Form, Audit, NDH Files , और compliance करवाना है वो किसी CA , CS या किसी भी प्रोफेशनल जो की प्रैक्टिस मे हो उससे ही अपनी Filings करवाए जो अच्छे से करते हो ।

Rule 23 का दूसरा प्रावधान –

ऊपर जो अपने डीटेल पढ़ा वो निधि Rule 23 का पहला प्रावधान है । लेकिन इसका दूसरा प्रावधान यह है की अगर निधि कंपनी अपने Rules , Compliance को फॉलो नहीं करती है या फिर जो निधि कंपनी के Article मे दिया हुआ है उसके हिसाब से काम नहीं कर रही है तो केंद्र सरकार को ये पावर रहता है कि उन निधि Companies के सभी Management Department को या फिर जो कंपनी चला रहे है उनको हटा कर अपने किसी एक Management के आदमी को उस निधि कंपनी मे Appoint करती है और गलती कहा से हो रही है उसका पता लगाती है ।

क्या निधि कंपनी को कुछ दिन का Grace Period मिलता है अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए ?

जी हाँ , अपनी गलतियों को सुधारने के लिए सरकार हर निधि कंपनी को अपने अनुसार कुछ समय देती है जिससे की अगर कोई भी गलती हुई है तो वो सुधार जाए।

इन सबसे बचने के लिए आपको Nidhi के Rule की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए और अपने Files को audit करवाने और NDH Form भरने के लिए एक अच्छे CA , CS या किसी भी प्रोफेशनल से जरूर से संपर्क करे।। धन्यबाद

Exit mobile version