क्या आप निधि कंपनी मे Deposit के नियम जानते है? 🤔 जानिए कुछ Deposit के नियम 😎

nidhidepositrule
निधि कंपनी Registration के बारे मे बहुत लोगों के मन मे ये Confusion रहते है की कैसे Deposit ले और कितना ले और हमारे प्लान कैसे होने चाहिए, तो इस ब्लॉग मे हम आपको कुछ डिपाज़ट के नियमों को आपको बताएंगे -


अगर शुरुवात मे निधि कंपनी की paid up कैपिटल 5 लाख है तो निधि कंपनी 1 Cr तक deposit कर सकती है, जब ये कैपिटल एक साल मे 5 लाख से 10 लाख तक हो जाता है तो फिर वही निधि कंपनी 2 Cr तक deposit करवा सकती है

यानि किसी भी केस मे निधि कंपनी को 1:20 के Ratio को Maintain करना होगा। जितना भी निधि कंपनी का पैड उप कैपिटल है उसका बीस गुना निधि कंपनी Deposit ले सकती है ।

FD (Fixed Deposit) को शुरुवात मे कैसे स्टार्ट कर सकते है ?

अगर आप FD (Fixed Deposit) शुरुवात मे लेते है तो आपको कम से कम 6 Month का प्लान बनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा 5 साल का प्लान बना सकते है

RD (Recurring Deposit) को शुरुवात मे कैसे स्टार्ट कर सकते है ?


अगर आप RD (Recurring Deposit)को स्टार्ट करते है तो काम से काम आपको 1 साल का प्लान बनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा 5 साल का प्लान बनाना पड़ेगा ।

Saving अकाउंट को लेकर कैसे काम कर सकते है ?


अगर आपको अपने मेम्बर्स बढ़ाने है और वो RD (Recurring Deposit) या FD (Fixed Deposit) नहीं ले रहे है तो आप मेम्बर्स के Saving अकाउंट भी खोल सकते है उससे ये फायदा होगा की आपके मेम्बर की लिस्ट बढ़ती जाएगी और मेम्बर को भी फायदा है क्युकी निधि Rules मे ये Mention है की आप किसी भी नैशनल बैंक से 2 प्रतिशत ज्यादा Interest Saving अकाउंट पर दे सकती है

Example के लिए – अगर किसी मेम्बर का अकाउंट नैशनल बैंक मे Open है और वह पर उसको Saving अकाउंट पर अगर 5 % interest मिल रहा है तो आप same मेम्बर को अपने यहा पर Saving अकाउंट ओपन करवा कर 7% interest रेट पर अकाउंट Open करवा सकते है ।

ये दोनों तरफ से win-win की सिचूऐशन बनी रहती है मेम्बर का भी फायदा होता है और निधि का तो है ही उसके मेम्बर बढ़ रहे है ।

RBI Guideline For Deposit –

निधि अपने जो भी deposit लिए है उस पर RBI के guidelines के अनुसार ही interest ले सकती है अगर government ने 12% का rules बनाया है तो उतना ही दे सकती है निधि कंपनी deposit पर जितना भी interest लेती है उसमे 5% बढ़ कर उतने percentage का ही वो लोन भी इशू कर सकती है

आईए कुछ और तथ्य जानते है :

अगर कोई निधि मे समय से पहले ही अपने पैसे की Demand करता है RD या FD मे, तो निधि कंपनी जो पहले से प्लान मे Interest है उसमे से 2% Minus करके जीतने समय पहले वो अपना deposit मांग रहा है उतने समय तक के लिए ही पेमेंट उस मेम्बर को कर सकती है ।
लेकिन एक बात का ध्यान रहे की अगर किसी भी केस मे अगर depositor की मृत्यु हो जाती है तो जो 2% निधि कंपनी Minus कर रही थी प्लान पर दिए हुए interest मे वो नहीं कर सकती है और उसके nominee को उसका पेमेंट दे सकती है ।


Example से समझते है अगर किसी depositor की मृत्यु 10 Month मे हो जा रही है तो और उसका प्लान 12 Month का है तो 10 Month मे उसके प्लान के according जो भी Value Matuarity की बन रही है उसे उसके nominee को pay करना होगा

महत्वपूर्ण सूचना:

अगर निधि कंपनी लिए हुए deposit की Repayment मे Default करती है या किसी मेम्बर का deposit Mature हो गया है निधि कंपनी ने Maturity नहीं दिया है उस केस मे मेम्बर के पास मे पूरा right रहता है की अपना पूरा अकाउंट मेम्बर foreclose करवा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *